आज गुड फ्राइडे (good friday) है, जिसे ब्लैक फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और होली फ्राइडे के नाम से भी जानते हैं. इस दिन ईसा मसीह को राजद्रोह के आरोप में सूली पर चढ़ा दिया गया था. गुड फ्राइडे (good friday 2022 hindi) के दिन कुछ लोग खाना न खाकर व्रत भी रखते हैं.
इस दिन लोग गिरजाघरों में घंटा न बजाकर लकड़ी के खटखटे बजाकर चर्च में क्रॉस चुनकर ईसा मसीह का स्मरण करते हैं. वर्ष 2022 में ईसा मसीह को समर्पित गुड फ्राइडे (good friday) आज यानी 15 अप्रैल को है. आज शुक्रवार है, इसी दिन गुड फ्राइडे मनाया जाएगा. इस पर्व के दौरान लोग साकाहारी खाना खाते हैं. ईसाई धर्म के लोग इस दिन गिरजाघर जाते हैं और भगवान यीशु के सामने प्रार्थना करते हैं.
गुड फ्राइडे क्या है? (good friday kya hai?)
गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइ़डे और ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन ईसा मसीह को क्रॉस पर लटका दिया गया था. लेकिन फिर भी ईसा मसीह ने उन सभी के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि इन्हें पता नहीं है कि ये लोग क्या कर रहे हैं तो इसलिए उन्हें माफ कर देना भगवान. जिस दिन ईसा मसीह को क्रॉस पर लटकाया गया था उस दिन फ्राइडे था, जिसे बाद में गुड फ्राइडे (good friday) के नाम से जाना गया.
कहा जाता है कि ईसा मसीह घूम-घूमकर लोगों को मानवता और शांति का संदेश देते हैं. उन्होंने धर्म गुरुओं को कि बातों को अंधविश्वास कहना शुरू कर दिया था और इस बात को जानने के बाद धर्मगुरुओं ने रोम के शासकों को यीशु के खिलाफ भड़का दिया था और उनलोगों ने गुस्से में आकर ईसा मसीह को क्रॉस पर लटका दिया.
ईसा मसीह के प्रेरक विचार (good friday quotes in hindi & good friday wishes in hindi)
1. मैं तुम को एक नया आदेश देता हूं कि तुम सब एक दूसरे से प्रेम करो. जैसा मैंने तुम से प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करो.
2. आप गरीब लोगों की सेवा करो. किसी भी व्यक्ति से कुछ भी मुफ्त में न लो. स्वयं के प्राणों को बचाने के बजाए दूसरों के प्राणों को बचाना चाहिए.
3. एक डॉक्टर की आवश्यकता सेहतमंद लोगों के लिए नहीं है, बल्कि बीमार लोगों के लिए है. वैसे ही मैं पवित्र लोगों के लिए नहीं, बल्कि पापियों के पश्चाताप के लिए आया हूं.
4. व्यक्ति को स्वयं के दुश्मनों से भी प्रेम करना चाहिए. उन लोगों के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए, जो हमें सताते हैं. ऐसा करने से हम उस ईश्वर की संतान बन जाएंगे, जो स्वर्ग में है. ईश्वर अपने प्रकाश को बुराई और अच्छाई दोनों पर एक बराबर डालता है.
5. लोगों को सिर्फ अपने भोजन के लिए ही नहीं जीना चाहिए. ईश्वर के मुख से निकले हर शब्द के अनुसार जीवन जीना चाहिए.
6. यदि तुम अच्छा जीवन व्यतीत करना चाहते हो, तो अपनी सभी संपत्ति का दान गरीबों को कर दो. तुम को स्वर्ग का खजाना मिल जाएगा.
7. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी
8. प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया
9. कैसे कह दूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मै जब भी रोया, मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई!
10. मैं मार्ग हूँ, सत्य हूँ और जीवन हूँ,
मेरे पास आये बिना कोई ईश्वर तक नही पहुंच सकता है।
11. जो भी मांगता है, उसे दिया जाता है,
जो ढूँढता है उसे मिल जाता है,
और जो खटखटाता है, उसके लिए द्वार खोला जाता है
12. यदि कोई इंसान अपनी आत्मा खोकर पूरी दुनिया पा लेता है,
तो उसका क्या लाभ होगा।
13. प्रभु यीशु में आपका विश्वास आपके लिए शांति और खुशी लाए।
14. गुड फ्राइडे पर, मैं प्रेयर करता हूं और कामना करता हूं कि प्रभु हमें हमेशा आशीर्वाद दें और हमें सही रास्ता दिखाते रहें।
15. Dear Lord, गुड फ्राइडे पर मैं आशा और कामना करता हूं कि आपकी दया हर जगह बनी रहे।
16. इस गुड फ्राइडे, आइए हम सभी ईश्वर को उस प्यार के लिए धन्यवाद दें जो उन्होंने हमेशा हमें दिया है। इस दिन उन्होंने बड़ा त्याग किया था।
COMMENTS