अगर आप LL.B कर रहे हैं चाहे वह 3 साल का हो या 5 साल का, तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि इसके बाद आ आप के पास कौन-कौन से कैरियर (Top Exam for Law Students) के ऑप्शन मौजूद है।
दोस्तों हम में से बहुत से ऐसे वकील होते हैं जो अपनी फैमिली जनरेशन में प्रथम वकील होते हैं। ऐसे में यह इन्हें कैरियर की ज्यादा जानकारी नहीं होती है। इन्हीं विद्यार्थियों के लिए हम बताने जा रहे हैं कि LL.B करने के बाद आगे क्या क्या कर सकते हैं। तो चलिए शरू करते है –
Supreme Court Law Clerk cum Research Assistant Exam
यह एक छोटी अवधी और कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित एग्जाम है जिसमें फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। इस नौकरी में आपको करीब 65 हजार के आसपास वेतन भी दी जाती है।
विद्यार्थियों के पास 3 साल या 5 साल की LL.B की डिग्री होनी अनिवार्य है साथ ही बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में नामांकन किया जाना भी अनिवार्य है।
विद्यार्थियों को कंप्यूटर ज्ञान के साथ कुछ सर्च इंजन जैसे Lexis Nexis, Manupatra, SCC Online, Westlaw आदि का इस्तेमाल करना आना चाहिए।
आप एक प्रैक्टिसिंग एडवोकेट ना हो और आपकी उम्र 18 से 27 साल होनी अनिवार्य है।
CLAT PG and PSU Exam
अगर आप एलएलबी करने की सोच रहे हैं तो निश्चित ही आप CLAT PG का फॉर्म भरेंगे और इसी Form के आधार पर आप PSU में भी आवेदन कर सकते हैं। CLAT PG में मिलने वाले स्कोर के आधार पर आपको PSU में चयनित किया जायेगा।
भारत में कुछ PSUs जैसे NTPC, ONGC, BHEL, OIL आदि Law Officer, Legal Advisor आदि के लिए विभिन तरह के पोस्ट्स के लिए CLAT PG के स्कोर का इस्तेमाल करती है। इसके लिए ग्रेजुएशन में 55% से 60% अंक तक की जरुरत होती है और इसके लिए कोई समय सिमा नहीं है।
UPSC, PSE, and SSC CGL Exam
UPSC की परीक्छा के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। इस परीक्छा में Law Students को एक महत्वपूर्ण फायदा होता है वो है भारतीय संविधान का। यह एक Law Student काफी अच्छी तरह से तैयारी करता है इसीलिए आप चाहे तो UPSC में भी जा सकते है। इसी तरह PSC और SSC CGL में भी एक Law Student काफी लाभ मिलता है।
Judge Advocate General (JAG) Exam
अगर आप LL.B की Degree ख़तम करने के बाद भारतीय सेना में वकील या जज बन कर ज्वाइन करना चाहते है तो आप JAG का Exam दे सकते है। इस परीक्छा का फॉर्म बोहोत हे कम निकलता है और इसमें आवेदन करनेवालों की संख्या भी उतनी ही कम होती है। JAG के एग्जाम में बैठने के लिए LL.B में 55% Marks होना अनिवार्य है।
AIBE Exam
यह परीक्छा Bar Council of India (BCI) द्वारा कराया जाता है जिसमे ऐसा व्यक्ति जिसके पास Law की Degree है वह बैठ सकता है। इस परीछा को पास कर लेने के बाद आप कोर्ट में जाकर वकालत कर सकते है। अगर आपको वकालत नहीं करनी तब भी आप Bar Council में पंजीकृत जरूर रहे क्यों की भारत में अन्य बोहोत से एग्जाम ऐसे होते है जिनमे आपको BCI में पंजीकृत (Registered) होना अनिवार्य होता है।
RBI Law Officer Exam
अगर आपको बैंकिंग पसंद है तो आप इस परीछा में बैठ सकते है इस जॉब में आपको बैंक को विभिन कानूनी मामलो में प्रतिनिधित्व करना होता है। इस परीछा में बैठने के लिए आपकी उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए लेकिन अगर आपके पास LL.M या Ph.D. की डिग्री है तो आपको उम्र में छूट दी जाएगी। आपके पास LL.B में 50% Marks होना चाहिए लेकिन आरक्षित उम्मीदवार के लिए 45% रखा गया है।
IBPS Law Exam
अगर आपको बैंकिंग पसंद है तो आप LL.B करने के बाद IBPS का एग्जाम दे सकते है। IBPS एक राष्ट्रीय स्तर पर साल में एक बार परीछा करवाता है जिसमे SBI को छोड़कर सभी बैंको में अलग-अलग पदों पे भर्ती की जाती है। सभी बैंको के अपने-अपने व्यक्तिगत वकील होते है जो उनके कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, ऋण आदि जैसे मामलो में कानूनी कारवाही को सँभालते है।
SEBI Exam
अगर आपको स्टॉक बाजार में रूचि है तो आप इस एग्जाम को दे सकते है। SEBI Exam की बोहोत ही कम रिक्ति आती है लेकिन इसमें कुछ पद LL.B छात्र के लिए होते है। इस परीछा में बैठने की अधिकतम आयु 30 साल है। LL.B के छात्रों के लिए यह भी एक बेहतरीन नौकरी का विकल्प है।
Judiciary Exam
अब अंत में बात करते है Judiciary के एग्जाम की। ज्यादातर स्टूडेंट्स जो LL.B करते है उनका लक्ष्य जज बनना ही होता है। मध्यप्रदेश राज्य में जज बनने के लिए सिर्फ आपके LL.B की डिग्री ही होनी अनिवार्य है। इसी तरह हर राज्य में अलग अलग Judiciary के लिए परीछा करवाई जाती है। राष्ट्रीय स्तर पर इसकी कोई भी परीछा अभी नहीं होती है।
निष्कर्ष (Conclusion)
तो जैसा कि आपने देखा कि LL.B करने के बाद आपके पास इतने सारे करियर ऑप्शन (Exam for Law Students) मौजूद है। LL.B करने के बाद आप अपनी मनचाही नौकरी की तैयारी करके एक शानदार पद पर जा सकते हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी उम्र में आप कालाकोट लेकर कोर्ट में वकालत करने के लिए जा सकते हैं। तो एलएलबी एक ऐसा डिग्री है जिसमें व्यक्ति बेरोजगार नहीं होता अगर आपके पास ज्ञान है तो, क्योंकि बिना ज्ञान के डिग्री किसी काम की नहीं है। अगर आप LL.B (Exam for Law Students) के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप निचे कमेंट करे।
Don't use inappropriate words or Links.