दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पांच ऐसे बेहतरीन स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जो आपके पोर्टफोलियो में होने ही चाहिए. अगर आप इन स्टॉक को आगे आने वाले 10 वर्षों के लिए रखते हैं तो आपको काफी अच्छा खासा रिटर्न देखने को मिल सकता है. आपको शायद पता ही होगा कि जो Sensex एक समय में 100 पर था आज वह करीब 60000 तक पहुंच गया है. आप अपने पैसे को जितने ज्यादा समय तक डीमैट अकाउंट में रखेंगे आपके पैसे उतनी ही तेजी के साथ बढ़ेगी.
Divi Labotatories
यह कंपनी साल 2004 में लिस्ट की गई थी. इस कंपनी ने पिछले 10 सालों में 50% से अधिक के रिटर्न अपने निवेशकों को दिए हैं. मतलब करीब-करीब हर 2 साल में आपका पैसा डबल हो जाता है. इस कंपनी का 52-week हाई करीब 5400 का है और यह अभी 3700 पे ट्रेड कर रहा है. यह ek फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो 1990 में स्थापित की गई थी. ROE की बात करें तो इस कंपनी का ROE करीब 28% और PE Ratio 31% है. इस कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक कर्ज मुक्त कंपनी है.
HCL Technology
HCL Technology भी निवेश करने के लिए एक बेहतरीन कंपनी है. यह स्टॉक भी आपने 52 Week High इसे काफी नीचे है. इस कंपनी का ROE 22% और PE Ratio 18% के करीब है. यह कंपनी भी लगभग कर्ज मुक्त कंपनी है. प्रमोटर के पास भी 60% से ज्यादा की होल्डिंग है. इसका टारगेट प्राइस 1200 सौ के आसपास है.
Kotak Mahindra Bank
दोस्तों बैंकिंग सेक्टर का या शेयर आपको भविष्य में काफी अच्छे रिटर्न दे सकता है. यह बैंक का शेयर अभी अपने all-time हाई से काफी नीचे है. आप अगर लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो कोटक महिंद्रा बैंक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस बैंक का रिटर्न ऑन इक्विटी 13% के आसपास है. कंपनी में विदेशी निवेशक का पैसा करीब-करीब 40 परसेंट के आसपास है.
यह वेबसाइट किसी भी प्रकार होने वाले नुक्सान के लिए जिम्मेदार नहीं है। बाज़ार में निवेश जोखिमों के अधीन है। अपना पैसा निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले।
Don't use inappropriate words or Links.