Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Business Ideas Movies in Hindi – व्यापार से जुड़ी टॉप हिंदी फिल्में

यदि आप बिजनेस से जुड़ी मूवी की लिस्ट जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल Business movies in hindi जो आपको बिजनेस करना सिखा सकती है। यदि आप लोग कोई  business करने जा रहे है या फिर पहले से ही बिजनेस के किसी field में है तो आपको जल्दी  से इन फिल्मो को अवश्य देख लेना चाहिये। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ business ideas से जुड़ी movies के नाम, जिन्हें आपको एक बार ज़रूर से देखना चाहिए। Business Ideas Movies में आपको मनोरंजन के साथ साथ इसमें सीखने को भी काफ़ी चीजें मिलेंगी।

Best Business Ideas Movies in Hindi

यदि आप बिजनेस से जुड़ी मूवी की लिस्ट जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल Business movies in hindi जो आपको बिजनेस करना सिखा सकती है।Business movies in hindi जो बिजनेस, शेयर मार्केट और फाइनेंसियल नॉलेज को बढ़ाकर आपकी जिंदगी को एक नई राह प्रदान कर सकती हैं। 

Scam 1992 : The Harshad Mehta

ये मूवी पूरी तरह से शेयर मार्केट पर आधारित है जिसमें 1992 में शेयर मार्केट में हुए स्कैम को डिटेल से दिखाया गया है। ये वेब सीरीज हर्षद मेहता, अश्विन मेहता, विजय केडिया, राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी और मणि मानेक जैसे किरदारों की एक सच्ची घटना पर आधारित है। हर्षद मेहता एक मध्यम वर्गीय परिवार से होता है कुछ वर्षों में ही उसकी संपत्ति चार हजार करोड़ रुपये तक पहुँच जाती है। मुझे यह webseries काफी पसंद आई है। 

गुरु (Guru)

इस फिल्म में हमारे देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पिताजी रिलायंस कंपनी के संस्थापक धीरू भाई अंबानी के जीवन संघर्ष को विस्तार से दिखाया गया है। इस फ़िल्म में ये बताया गया है कि यदि आपका जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है और आपके पिताजी कोई अमीर व्यक्ति नहीं है तो भी आप अपनी मेहनत और लगन से एक बहुत बड़े सफल बिजनेस मैन बन सकते हैं। 

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन गांव में एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उसके सपने काफी बड़े होते हैं और वह जिंदगी में कुछ बड़ा चाहता है। इसमें उसके परिवार वाले भी साथ नहीं देते हैं लेकिन इन सबके बावजूद वह अपने संघर्षों को जारी रखता है। 

बाजार (2018)

इस फिल्म में शेयरों के भाव कैसे चढ़ाए जाते हैं और कैसे गिराए जाते हैं। ये साफ साफ दिखाया गया है ये मूवी शेयर मार्केट की जानकारी ना रखने वाले व्यक्ति को भी आसानी से समझ आ सकती है। सैफ अली खान गुजरात के एक बहुत बड़े बिजनेस मैन होते हैं जो खुद को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का किंग मानते हैं। इस फ़िल्म में सैफ अली खान का एक बेहतरीन डायलॉग होता है जो इस प्रकार है “तू इमोशन पर चलता है और मैं मैथ पर”.

The Wolf of wall street

‘द वुल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट’ एक अमेरिकन फिल्म है जो शेयर मार्केट और बिजनेस के बारें में बहुत कुछ सिखाती है। यह मूवी जॉर्डन वेल्फोर्ड की जिंदगी पर आधारित है जो एक समय अमेरिका के स्टॉक ब्रोकर हुआ करते थे और आज एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम कर रहे हैं। शेयर मार्केट में स्टॉक ब्रोकर का काम कर उन्होंने अरबों रुपये कमाये लेकिन इतनी ज्यादा कमाई करने के कारण वे सरकार के संदेह में आ गए। 

जिससे उन पर एन्क्वायरी चली और स्टॉक मार्केट को मैनिपुलेट करने के आरोप में कुछ माह की जेल भी हुई। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने अपने आप पर एक बुक लिखी ‘The Wolf of Wall Street’ इसी पुस्तक के आधार पर यह फ़िल्म बनाई गई है। 

बदमाश कंपनी

इस मूवी में इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस, बैंकिंग फ्रॉड और स्टॉक मार्केट को मैनिपुलेट कैसे किया जाता है। ये भी दिखाया गया है 2010 में रिलीज हुई. शाहिद कपूर की मूवी ‘Badmash Company’ एक बेहतरीन हिंदी बिजनेस आइडियाज मूवी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.