कुछ समय से कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में Fastag को भी लाना कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। इस पोस्ट में हम आपको Fastag Recharge Kaise Kare इस बारे में बताएँगे। Fastag Recharge करने के वर्तमान में बहुत सारे तरीके उपलब्ध है जिससे आप काफी आसानी से Online Fastag Recharge कर सकते हैं। लेकिन Fastag Recharge करने के लिए Fastag App सबसे बेस्ट विकल्प माना जाता है।
FasTag क्या है ?
फास्टैग लाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि इसके माध्यम से टोल प्लाजा में लंबी लाइन नहीं लगानी होगी और Toll Tax आसानी से पेमेंट हो जयेगा। FasTag एक कार्ड होता है जिसमें चिप लगी होती है जो कि RFID Technology पर कार्य करती है। इस चिप को हम गाड़ी की सामने स्क्रीन पर लगाते हैं जिससे Toll में लगा RFID रीडर इसकी Information रीड करके आपका Toll Tax चार्ज आपके अकाउंट से काट लेता है।
Fastag App Se Kaise Kare Recharge
अगर आपने भी Fastag लें लिया है और क्या हीं पता कि Fastag Recharge Kaise Kare तो हम आपको बता दे की Fastag Recharge करने के लिए My Fastag App एक बेस्ट तरीका है। My Fastag App को IHMCL के माध्यम से ऑफिशियल तौर पर लॉन्च किया गया था। इस App की सहायता से रिचार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को Download करने की आवश्यकता होगी।
App को डाउनलोड करने के बाद इसके आगे के प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको आगे के Steps को ध्यान से Follow करने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है…
- Fastag App को सर्वप्रथम ओपन करे।
- अब UPI Recharge पर आपको Click करना होगा।
- अब आपको Fastag Provider Bank पर Click करना होगा।
- अब आपको यहां पर अपनी गाड़ी का Vehicle Number दर्ज करना होगा और Submit के बटन पर Click करना होगा।
- अब Fastag Bank आपके वाहन नंबर को एक बार वेरिफाई करेगा।
- इसके बाद आपको जितने का भी Fastag Recharge करना है वो अमाउंट आपको यहां दर्ज करे।
- अब Pay Now पर Click कर UPI Apps से भुगतान की प्रक्रिया को पूरी करनी है।
- इस प्रकार आप My Fastag App से रिचार्ज कर सकते हैं।
SBI Fastag Recharge Kaise Kare
- SBI Fastag Recharge करने के लिए आप सभी को सर्वप्रथम SBI Fastag पेज पर जाए और अपना नंबर और पासवर्ड दर्ज करे।
- इसके बाद Captcha Code नंबर दर्ज करआपको Login कर लेना है।
- Login करने के बाद आपको menu में Tag Recharge पर Click करे।
- अब Tag ID का चयन कर अपने पेमेंट मेथर्ड को भी सेलेक्ट करे।
- अब आपको Box में जितना का भी रिचार्ज करना है वो अमाउंट दर्ज करके Pay Now पर आपको क्लिक करना है।
- अपने पेमेंट मैथड को सेलेक्ट करे और भुगतान की प्रक्रिया को पूरी करे।
- इस प्रकार काफी आसानी से घर बैठे आप SBI Fastag Recharge कर सकते हैं।
HDFC Bank Fastag Recharge
- USER ID
- Wallet ID
- Vehicle Registration No
Account Login होने के बाद Home Screen पर Recharge के option पे click करें।
Wallet ID पर click करते ही आपके Vehicle की Details show होगी।
निचे आपको amount के बॉक्स में जितने का रिचार्ज करना है उसका Amount डाले और Recharge Now पर Click करें।
आप अपने Debit Card , क्रेडिट कार्ड नेटबैंकिंग से पेमेंट करें। आपका रिचार्ज हो जायेगा।
Canara Bank Fastag Recharge Kaise Kare
आपके पास Canara Bank Fastag है, तो आप Canara Bank के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Fastag रिचार्ज कर सकते हैं। Canara Bank Fastag Recharge का प्रोसेस निचे दिया गया है जो कि इस प्रकार है…
- Canara Bank Fastag Recharge करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करे।
- Recharge के ऑप्शन पर Click करे।
- अपना रिचार्ज Ammount दर्ज करे और फिर रिचार्ज का पेमेंट मोड सेलेक्ट करें और भुगतान के प्रोसेस को पूरा करें।
- जैसे ही आपके पेमेंट के प्रोसेस पूरे हो जाएंगे वैसे ही आपका रिचार्ज सफलता पूर्वक हो जाएगा।
- इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से Canara Bank Fastag Recharge कर सकते हैं।
ICICI Fastag Recharge Kaise Kare
- ICICI Fastag Portal पर जाए। फिर अपना User name और Password दर्ज कर के log in कर लेना है।
- अब Payment के Option पर Click करे।
- रिचार्ज करने वाले Tag ID का चयन करे।
- अब आपको Recharge With Amount का एक बॉक्स दिखेगा। जिसमे आपको जितने अमाउंट का रिचार्ज करना है वो दर्ज करे।
- Payment विकल्प चुने और भुगतान की प्रक्रिया को पूरी कर लें।
- इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे ICICI Fastag Recharge कर सकते हैं।
Bank of Baroda Fastag Recharge Kaise Kare
- Bank of Baroda Fastag Recharge की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अब menu bar में जाकर लॉगिन करना होता है।
- अपना User name और पासवर्ड दर्ज करके वेरिफिकेशन कोड को दर्ज करे।
- अब Login के बटन को दबाये।
- Recharge का बटन पर आपको Click करना है।
- अब आपको यहां पर Recharge Amount दर्ज करना होगा और फिर आप जिस भी मैथड से रिचार्ज करना चाहते हैं, उस मैथड से रिचार्ज की प्रक्रिया को पूरी करें।
- इस प्रकार आप काफी आसानी से घर बैठे Bank of Baroda Fastag Recharge कर सकते हैं।
COMMENTS