BankSathi ऐप से पैसे कैसे कमाए - Best Earning App 2022

Admin
0

अगर आप बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए हर महीने पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहिए। इस आर्टिकल की मदद से मैं आपको BankSathi App के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप हर महीने Onilne पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं BankSathi एप्लीकेशन के बारे में और आप किस तरह इससे पैसे कमा सकते है।

BankSathi ऐप से पैसे कैसे कमाए - Best Earning App 2022

BankSathi App से पैसा कमाने के लिए मुख्यतः 5 तरीके है जो निचे बतलाये गए है। 

  • डीमैट अकाउंट खुलवकर 
  • बैंक अकाउंट खुलवाकर 
  • क्रेडिट कार्ड बनवाकर
  • लोन दिलवाकर
  • ITR या Tax Pay के जरिये 

निष्कर्ष

BankSathi app एक प्रकार का Refer & Earn प्रोग्राम पर आधारित एक मोबाइल एप्लीकेशन है। एक ऐप में कई सारे कम्पनियो के ऑफर दिए रहते है जिनमे Upstox, AngelOne, Axis Bank आदि शामिल है। आप ऐसे भी समझ सकते है की यह एक  “Financial Products Reselling App” है जो आपको दूसरे कंपनियों के Financial कार्य को करने के बदले में पैसे देता है। यह कोई नई ऐप नहीं है इस ऐप को साल 2011 में लांच किया गया था। प्रत्येक प्रकार के टास्क के लिए अलग-अलग कमीशन मिलता है।

BankSathi App पर अकाउंट बनाना काफी आसान है। निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप भी BankSathi App में अकाउंट बना सकते है। 

STEP 01: सबसे पहले BankSathi App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिये।

STEP 02: ऐप को ओपन कीजिये और Skip Now पर क्लिक कीजिये। 

STEP 03: इसके बाद मोबाइल नंबर भरे फिर OTP डाले। 

STEP 04: अब KYC के लिए आधार नंबर भरे और Verify करे। 

STEP 05: फिर से मोबाइल पर भेजा गया OTP भरे। 

STEP 06: इसके बाद PAN Card की डिटेल्स और जन्म तारीख भर दीजिये।

STEP 07: इसके बाद बैंक से सम्बंधित जानकारी भर दीजिये। 

STEP 08: इतना करने के बाद आप BankSathi App के होम पेज पर पहुंच जायेंगे।

STEP 09: अब आप अपने प्रोफाइल को अपने जरुरत के अनुसार सेटअप कर सकते है। 

इन तरीको के आलावा भी अनेको तरीके होते है जिसकी मदद से आप बैंक साथी ऐप का इस्तेमाल कर के पैसा कमा सकते है। ऐप को ओपन करते ही आपको  कई सारे टास्क दिख जायेंगे जैसे Upstox में अकाउंट खुलवाने के लिए कुछ कमीशन दिए जायेंगे आदि। आपको बस प्रोडक्ट का लिंक रेफेरल लिंक अपने दोस्तों के पास या कही भी अपने ग्रुप में शेयर करना है।

BankSathi App में आपको Upstox, Axis Bank, HDFC Bank, Fi-Money, ICICI Direct, Axis Bank Credit Card आदि Financial Products देखने को मिलते है। इनका कमीशन 200 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक हो सकता है। आप अपने प्रोडट्स को सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रोमोट कर पैसा कमा सकते है। आप अपने कमाए हुए पैसे को आसानी से बैंक में या paytm में ट्रांसफर कर सकते है।

अंत में हम कह सकते है की एक ऐप से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। आपको बस अपना प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना है। यहाँ तक की इस ऐप में आप टीम भी बना सकते है। तो हमें उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की BankSathi App से पैसे कमा सकते है। किसी भी प्रकार के  प्रश्न के लिए आप हमें निचे कमेंट कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Don't use inappropriate words or Links.

एक टिप्पणी भेजें (0)