BHIM UPI Number kaise set kare | bhim upi new update 2022 | send money using upi number

Admin
0

 BHIM UPI की तरफ से एक नई अपडेट आई है इसमें आप UPI ID की जगह कोई नंबर भी इस्तेमाल कर सकते हैं और उसी नंबर से आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे मंगा सकते हैं या किसी भी प्रकार की कोई लेन-देन कर सकते है। आप अपने मोबाइल नंबर को भी यूपीआई नंबर बना सकते हैं या फिर कोई भी अलग 8-9 संख्या का यूपीआई नंबर बना सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको BHIM UPI ID की जगह नंबर सेट (BHIM UPI Number kaise set kare) करने का पूरा तरीका बतलाने वाला हूं। तो चलिए शुरू करते हैं -


भीम UPI नंबर कैसे सेट करे (BHIM UPI Number kaise set kare) 

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से भीम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए। 
  • इसके बाद एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बना लीजिए या अगर पहले से ही कोई अकाउंट है तो आप लॉगिन कर लीजिए।
  • इसके बाद सबसे नीचे आपको प्रोफाइल का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए। 
  • यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा जहां लिखा होगा "Create UPI Number" इस पर क्लिक कीजिए। 
  • Check Box पर क्लिक करने के बाद "Create" के बटन पर क्लिक कीजिए।
  • अपने मोबाइल नंबर को यूपीआई नंबर बनाने के लिए Create के बटन पर क्लिक कीजिए और कोई नया नंबर को यूपीआई नंबर बनाने के लिए 8-9 Digit Numeric ID पर क्लिक कीजिए और अपना नंबर डाल कर Create के बटन पर क्लिक कीजिए। 
  • इसके बाद आपका यूपीआई नंबर सफलतापूर्वक सेट कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की BHIM UPI Number kaise set kare. इसे सेट करने के बाद आपको लेन देन करने के लिए सिर्फ आपको आपके द्वारा सेट किये गए UPI नंबर की ही आवश्यकता होगी। किसी भी प्रकार के अन्य प्रश्न के लिए निचे कमेंट जरूर करे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Don't use inappropriate words or Links.

एक टिप्पणी भेजें (0)