Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

चश्मे का बिज़नेस कैसे करे ? - Chasma Ka Business

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट मैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि चश्मे की दुकान का बिजनेस (Chasma Ka Business) किस प्रकार से किया जाता है। आज के समय में सभी चश्मे की दुकान है अच्छी खासी कमाई कर रही है और अगर आप सोच रहे हैं चश्मे की दुकान शुरू करने की तो यह एक बेहतरीन बिजनेस हो सकता है।

चस्मा कैसे बनाया जाता है ? (Chasma Kaise Banya Jata Hai)

दोस्तों कोई भी चश्मे की दुकान (Chasme ki dukaan) वाला चश्मा का फ्रेम नहीं बनाता है इससे आपको किसी कंपनी से मंगवाना होता है। फ्रेम मंगवाने के बाद आपको अपने कस्टमर की आंखों का आई टेस्टिंग मशीन से चेक करना होता इससे यह पता चलता है कि आपके कस्टमर को कितने नंबर का चश्मा लगेगा। कभी-कभी डॉक्टर भी बिना आंखों का चेकअप किए बिना ही आई टेस्टिंग मशीन के माध्यम से या बता देते हैं कि आपको पर कितना नंबर का चश्मा लगेगा। 

इसके बाद आपको कस्टमर के सामने कई प्रकार के चश्मे का फ्रेम रखना होता है। कस्टमर अपने पसंद के मुताबिक चश्मे का फ्रेम का चयन कर सकते हैं। 

एक ग्लास कटर मशीन की मदद से आपको चश्मे के लिए ग्लास काटना होगा। इसके बाद आपको इसे ग्राइंड भी करना होता है। ग्रैंड करने के लिए एक अलग मशीन का उपयोग किया जाता है जिससे इसे फ्रेम में सही प्रकार से बैठाया जा सके। इसके बाद अब आपको जरूरत है पैकिंग बॉक्स की पैकिंग बॉक्स आप चाहे तो खुद बनवा सकते हैं या आप कहीं बाहर से भी मंगवा सकते हैं।

चश्मा की दूकान खोलने के लिए आवश्यक मशीन

अगर आप अपना चश्मे की दुकान खोलना चाहती हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक मशीनें होनी चाहिए जिसकी सूची नीचे दी गई है -

  • Eye Testing Mechine
  • Eye Testing Drum
  • Eye Glass Cutting Mechine
  • Eye Glass Grinder
  • Trial Frame
  • Trial Lens Kit

चश्मा बनाने की दुकान किस तरह से खोलें ?

अगर आप चश्मे का बिजनेस करना चाहते हैं और इसके लिए आप एक चश्मे की दुकान खोलना चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताया जिसकी जानकारी आपको जरूरी होनी चाहिए -

  • अगर आप चश्मे की दुकान खोलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको प्रशिक्षण जरूर ले लेना चाहिए। 
  • अगर आपको इस बारे में रुचि हो तभी आप इस बिजनेस में उतरे क्योंकि किसी भी बिजनेस में आत्मविश्वास आवश्यक होता है। 
  • आपको अपने दुकान के लिए ऐसी जगह का चयन करना चाहिए जहां अधिक भीड़ भाड़ हो या किसी बड़े मार्केट के अंदर ही आपको अपना दुकान खोलना चाहिए।
  • अपने दूकान का एक अच्छा सा नाम सोच ले। 
  • दूकान का प्रचार और बिज़नेस कार्ड छापे। 
  • अपने दूकान की एक Website बनाये।
  • अपने कस्टमर को हमेसा अच्छी सर्विस दे। 
  • समय समय पर आकर्षक ऑफर देते रहे।
  • अपने कस्टमर से फीडबैक जरूर ले।
  • दुकान खोलने के लिए करीब आपको 4 से ₹500000 की जरूरत पड़ सकती है। यह एक अनुमानित खर्चा है और इसमें दुकान की जगह का खर्चा नहीं जोड़ा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.