आज के समय में आपके पास एक क्रेडिट कार्ड तो होना ही चाहिए इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर कभी इमरजेंसी में आपके पास पैसे ना हो तो आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। यही नहीं क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर कई तरह के ऑफर्स रिवॉर्डज आदि सुविधाएं मिलती है।
आमतौर पर लोग क्रेडिट कार्ड लेने से डरते हैं क्योंकि इसमें कई तरह के छुपे हुए चार्जेस हो सकते हैं या फिर उन्हें समय पर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट नहीं करने से एक भारी-भरकम ब्याज चुकाना पड़ सकता है। इस आर्टिकल माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे फ्री में ICICI Platinum Credit Card को ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के लिए आपको किसी प्रकार की जॉइनिंग फीस या सालाना फीस नहीं देनी होगी, यह क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम के लिए फ्री है।
![]() |
ICICI Platinum Credit Card |
अगर आपकी उम्र 23 साल से ज्यादा है तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अगर आप कार्ड के लिए योग्य हुए तो आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। आवदेन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बतलाइ गई है।
ICICI Platinum Credit Card की विशेषताए
- ICICI Bank में अकाउंट की आवश्यकता नहीं।
- ITR ना होने पर भी आवेदन कर सकते है।
- कोई Joining Fees नहीं और Annual Fees नहीं।
- Life Time Free क्रेडिट कार्ड।
- बोहोत ही सुरछित Credit Card
- पेट्रोल पंपों पर फ्यूल पर छूट का आनंद लें, आदि।
ICICI Platinum Credit Card Apply Online
STEP 01: आवेदन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
ICICI Platinum Credit Card Apply Online
STEP 02: Apply Now के बटन पर क्लिक करे।
STEP 03: फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, शहर का नाम, PAN नंबर आदि भर दीजिये।
STEP 04: अब आप अपना Employment Type और अपनी कमाई चुनिए।
STEP 05: ITR File किया हो तो YES चुनिए या फिर NO कर दीजिये।
STEP 06: अब अगर आपके पास ICICI Bank में अकाउंट या कोई Loan हो तो चुनिए या फिर No Account चुनिए।
STEP 07: अब एक मोबाइल नंबर डाल कर Get Otp का ऑप्शन चुनिए।
STEP 08: अब OTP और जन्म तिथि डाल दीजिये। इसके बाद अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य हुए तो आपको एक मैसेज दिख जायेगा।
STEP 09: अब Captcha को भर कर सबमिट कर दीजिये।
आवेदन पूरा हो चूका है अब ICICI Bank की तरफ से एक वयक्ति आपका KYC करेगा फिर डाक के माध्यम से आपको Credit Card भेज दिया जायेगा। अब आपको बस ICICI Bank का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है और अपने मोबाइल नंबर से Login कर लेना है। इसके बाद क्रेडिट कार्ड आपको अपने मोबाइल पर दिख जायेगा। यही से आप आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान भी कर सकते है।
Don't use inappropriate words or Links.