Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Income Tax Notice मिलने पर क्या करे ?

अगर आप एक व्यापारी है और अचानक से income tax notice मिलता है तो आप परेशानी में आ सकते है। अगर आप एक वयापारी है और आपकी कमाई इनकम टैक्स स्लैब के अंदर आती है तो आपको जरूर से हर साल 31 मार्च से पहले ही अपना income tax return जरूर से फाइल करे। 

अगर आप अपनी income tax return में कुछ भी गलती करते है तो आपको income tax notice मिल सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बातएंगे की अगर आपको इनकम टैक्स विभाग के तरफ से नोटिस क्यों मिलती है और नोटिस मिलने पर क्या करे ?

Income Tax Notice मिलने पर क्या करे ?

income tax notice में क्या लिखा होता है ?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कई कारणों से आपको income tax notice भेज सकता है। अगर आपको भी income tax notice मिला है तो उसमे जुर्माने की रकम, ब्याज दर, इनकम टैक्स भरने में भी हुई गलती के कारण income tax notice में लिखा मिल सकता है। साधारणतः इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा आपको नोटिस भेजने का कारण यह होता है आपकी जो भी गलती हुई इनकम टैक्स भरते समय उसे आप सुधार करे और अपना बकाया पैसा जमा करे।

Income Tax Notice कितने प्रकार के होती है ?

आयकर विभाग की तरफ से आपको कुछ निम्नलिखित प्रकार की नोटिस भेजी जाती है -

डिमांड नोटिस 

यह नोटिस आपको सेक्शन 156 के तहत आपको भेजी जाती है। यह नोटिस आपके बकाये बयाज, टैक्स, जुर्माने आदि के लिए भेजी जाती है। इसके जवाब के आपको 30 दिनों के अंदर आपकी बकाया राशि भरनी होती है।

कस्टमरी नोटिस

यह नोटिस सेक्शन 145 (1) के अंतर्गत भेजी जाती है। यह सिर्फ आपको यह बताने के भेजा जाता है की आपके आयकर रिटर्न को सफलतापूवर्क प्रोसेस किया गया है। आपको इस नोटिस के जवाब देने की जरूरत नहीं है। हां अगर कोई समस्या लिखी हो नोटिस में तो आपको जवाब देना पर सकता है।

इंस्पेक्शन नोटिस

अगर आयकर विभाग को लगता है की उन्हें किसी तरह की सत्यापन या स्पास्टिकरन या किसी विषय पर दोबारा जानकारी चाहिए तो आपको यह नोटिस मिल सकती है। 

सेक्शन 148 का नोटिस 

यह नोटिस आयकर बिभाग तब जारी करता है जब उन्हें लगता है की आपने कुछ बाते या अपनी आय छुपाई हुई है। इस नोटिस को जारी करते हुए आयकर विभग आपसे इसका कारण पूछ सकती है। अगर अपने अपनी किसी तरह कमाई छुपाई है या अपने अपनी किसी संपत्ति की Income Tax Return में खुलासा नहीं किया है तो आपको यह Income Tax Notice मिल सकता है।

सेक्शन 39 (9) का नोटिस

यह नोटिस आपको यह बतलाने के लिए होती है की आपने अपना Income Tax Return सही से नहीं भरा है और 15 दिन के भीतर आपको अपना जवाब देना होता है। 

Income Tax Notice मिलने का कारण 

income tax notice मिलने के कुछ महत्वपूर्ण कारण निम्नलिखित है -

  • अगर आपकी आमदनी टैक्स छूट सिमा में नहीं आती है और आप फिर भी इनकम टैक्स नहीं भरते है तो आपको इनकम टैक्स की तरफ से नोटिस मिल सकता है। 
  • अगर अपने अपनी आय अपनी कमाई से कम दिखाई हुई है तो आपको आयकर विभाग से नोटिस मिल सकती है। 
  • अगर आपने इनकम टैक्स भरते समय कोई गलती है तो भी आपको नोटिस मिल सकती है। 
  • अगर अपने अपना नाम, पता जन्म तारीख, आपकी कोई ऐसी इनकम आदि गलत भरा हो तो भी आपको नोटिस मिल सकता है। 
  • अगर अपने बेवजह कोई आयकर में छूट लिया है तब भी आपको आयकर विभाग से नोटिस मिल सकता है।
  • अगर आपने ITR और फॉर्म AS 26 में अलग - अलग जानकारी भरी हो। 

income tax notice मिलने पर क्या करे ?

जब आपको Income Tax Notice मिले तो सबसे आपको उस नोटिस को अच्छे से पढ़ना है और समझना है की आपको नोटिस क्यों भेजा गया है। अगर आपको समझ आ जाता है की किस बात के लिए आपको नोटिस मिला है तो आप खुद से ही Income Tax Notice का जवाब दे सकते है। आपके पास जवाब देने के लिए 15 से 30 दिन तक समय होता है। अगर आप Income Tax Notice का जवाब नहीं देते है तो आपके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। 

अगर आप खुद समझ नहीं पा रहे की आपको Income Tax Notice क्यों भेजा गया है या आपको जवाब कैसे देना है तो आप किसी चार्टड अकॉउंटेंट से मदद ले सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.