इस आर्टिकल के माध्यम से LIC के IPO से सम्बंधित सारी जानकारी आसान भाषा में देंगे साथ में यह भी बातएंगे की IPO होता क्या है? तो चलिए शुरू करते है।
![]() |
LIC IPO |
IPO क्या होता है?
IPO का पूरा नाम Initial Public Offering होता है। मतलब ऐसे समझिये की किसी कंपनी के एक हिस्से को आम जनता के लिए उपलब्ध करना। जैसे अपने सुना LIC का IPO, मतलब LIC का मालिक भारत सरकार जो की पूरी 100% की मालिक थी लेकिन अब IPO के माध्यम से 3.5% हिस्से को आम जनता के लिए उपलब्ध कर दी है। इससे भारत सरकार का उद्देश्य 21000 करोड़ रूपए जुटाना है।
Anchor Investors क्या होता है ?
जब LIC का IPO आया तब Anchor Investors के लिए 50% हिस्सेदारी पहले से ही निश्चित कर दी गई थी। Anchor Investors को QIB भी कहा जाता है। QIB का पूरा नाम Qualified Institutional Buyer होता है। LIC के 50% शेयर्स को QIB के लिए ही रखा गया है ये Anchor Investors अपने लिए 2 मई, 2022 से ही शेयर खरीद सकते है।
Mutual Fund के आधार पर जो कंपनी शेयर मार्केट में पैसे लगाती है उन्हें Qualified Institutional Buyer (QIB) कहा जाता है। जैसे ICICI Mutual Fund, HDFC Mutual Fund, SBI Mutual Fund आदि। बहुत से लोग SIP के माध्यम से या Mutual Fund के माध्यम से शेयर मार्केट में पैसा लगते है और ये जिन कम्पनियो के माध्यम से पैसा लगते है उन्हें ही Anchor Investors या Qualified Institutional Buyer कहते है।