इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जुपिटर बैंक के बारे में बताने वाले हैं जो फेडरल बैंक के साथ मिलकर एक बेहतरीन जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट की सुविधा मुहैया कराता है। जुपिटर बैंक अकाउंट (Jupiter Bank Account) अपने मोबाइल की मदद से कुछ ही मिनटों में बड़ी आसानी से खोल सकते हैं। जुपिटर बैंक की एक खास बात यह भी है कि इसमें आपको डेबिट कार्ड बिल्कुल मुफ्त मिलता है। तो चलिए जानते हैं जुपिटर बैंक के बारे में और किस प्रकार आप जुपिटर बैंक में आप अपना खाता खुलवा सकते हैं।
![]() |
जुपिटर बैंक क्या है ?
दोस्तों जुपिटर मनी डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्म है। यह एक जीरो बैंक बैलेंस वाला बैंक अकाउंट है जिसकी सालाना मेंटेनेंस चार्जेस भी जीरो है। यह बैंक फेडरल बैंक के साथ जुड़ा हुआ है। इस बैंक अकाउंट में आपको ₹500000 तक की जमा राशि सुरक्षित मिलती है।
"Interest Rate on Savings Account - 2.5% per year."
जुपिटर बैंक की विशेषताएं
- यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है इसीलिए आपको इसमें दूसरे बैंकों की तरह बैलेंस मेंटेन नहीं करना होता।
- यह बैंक फेडरल बैंक के द्वारा संचालित है इसीलिए आपको इसमें DICGC की तरफ से ₹500000 की जमा राशि सुरक्षित मिलती है।
- जुपिटर बैंक अकाउंट के साथ आपको मुफ्त में डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसका कोई वार्षिक शुल्क नहीं है।
- इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल अगर आप फेडरल बैंक के एटीएम में करते हैं तो आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता लेकिन दूसरे बैंक के एटीएम मैं केवल 5 ट्रांजैक्शन आप मुफ्त में कर सकते हैं इसके बाद आप को चार्ज देना होता है।
- अगर आप इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके कोई भी पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक दिया जाता है।
- जुपिटर बैंक को आप घर बैठे आसानी से खोल सकते हैं इसके लिए आपको किसी ब्रांच में या कोई कागज का झंझट भी नहीं होता है।
- अगर आप Swiggy, Filipkart, Uber, Myntra, Dunzo, Amazon और Zomato में कम से कम 100 रूपए का पेमेंट करते है तो आपको 1% का कैशबैक (अधिकतम 100 रूपए) पा सकते है।
- अगर आप कम से कम 100 रूपए का डेबिट कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 1% (150 रूपए तक) का कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
* ये कैशबैक प्रत्येक महीने के ऊपर गणना होती है।
जुपिटर बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
जुपिटर बैंक अकाउंट खोलने के लिए पात्रता
- कोई भी भारतीय नागरिक
- उम्र 18+ हो
Jupiter Bank Account Charges
- NEFT - Free
- RTGS - Free
- UPI - Free
- IMPS - Only First 5 Free
Under Rs. 1000/- | Free |
Rs 1000/- to Rs 100000/- | 5/- Per Transaction |
Rs 1Lakh to Rs. 2 Lakh | 15/- Per Transaction |
Above 2 Lakh Rs. | 17/- Per Transaction |
जुपिटर बैंक में अकाउंट खोलने का तरीका - Jupiter Bank Account Opening 2022
जुपिटर बैंक में अकाउंट खोलने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
STEP 01 : जुपिटर बैंक के एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिये।
STEP 02 : एप्लीकेशन ओपन करने के बाद स्टार्ट के बटन पर क्लिक करें।
STEP 03 : अब अपना मोबाइल नंबर डालकर Verify के बटन पर क्लिक करें।
STEP 04 : इसके बाद आप Request an Invite यह बटन पर क्लिक करें।
STEP 05 : इसके बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें और आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाएगा। आपका मोबाइल नंबर आपके फोन में लगा होना चाहिए।
STEP 06 : इसके बाद Terms को Accept करने के बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।
STEP 07 : अब अपना पैन कार्ड नंबर डालें और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें, आपके पैन कार्ड पर जो नाम लिखा है वह आपके सामने आ जाएगा इसे ओके करें।
STEP 08 : अब अपना आधार नंबर डालें और परफॉर्म ईकेवाईसी पर क्लिक करें। आप के आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP भेजा जाएगा।
STEP 09 : इसके बाद आप अपना स्थाई पता भर दीजिए और पते पर डेबिट कार्ड भेजा जाएगा।
STEP 10 : अब आपको वेरिफिकेशन के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करना होगा जिसके लिए आप कंटिन्यू के बटन को क्लिक करें और रिकॉर्ड के बटन पर क्लिक करें। इसमें चार अंको की एक संख्या दिखाई जाएगी जिसे आपको वीडियो में बोलना है।