Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

One Card Credit Card Review in Hindi: One Card Credit Card Kaise Banwaye

अगर आपके पास Credit Card नहीं है और आप Credit Card बनाना चाहते हैं लेकिन बार-बार बैंकों में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद भी आपका क्रेडिट कार्ड नहीं बन रहा है तो आप OneCard Credit Card का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड को बनाना बहुत ही आसान है और इस Credit Card के लिए आपसे आपकी इनकम भी नहीं पूछी जाएगी। अपनी इनकम कितनी भी हो आप इसके रेट कार्ड को बनवा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं OneCard Credit Card के बारे में -

One Card Credit Card Review in Hindi: One Card Credit Card Kaise Banwaye – OneCard Credit Card Apply Now

दोस्तों जो भी कोई इस OneCard Credit Card  के लिए अप्लाई करेगा उन सभी को इस क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड एक फिक्स्ड डिपॉजिट पर आधारित क्रेडिट कार्ड है। जी हां OneCard Credit Card को बनाने के लिए आपको एक छोटी सी राशि की फिक्स डिपाजिट (FD) करवानी पड़ेगी तो आपका Credit Card बन जाएगा।

निचे बताये गए स्टेप्स से आप समझ सकते हैं कि OneCard Credit Card बनाना कितना आसान है। साथ में OneCard Credit Card के साथ अनेकों तरह के सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। 

OneCard Credit Card के विशेषताए

  • इस Credit Card के लिए किसी नौकरी की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही किसी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की आवश्यकता नहीं। 
  • किसी प्रकार का कोई छुपा चार्ज नहीं है और ना ही जुड़ने के लिए कोई शुल्क नहीं है। 
  • इस OneCard Credit Card की कोई वार्षिक शुल्क नहीं है और यह मुफ्त क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करती है।
  • One Card Credit Card लेने के लिए आपकी सिबिल स्कोर की जरुरत नहीं नहीं होती है ।
  • 50000 रूपए से अधिक की FD करने पर Metal की Credit Card दी जाएगी। 
  • आपके द्वारा कराये गए FD पर आपको 7.1% का बयाज मिलेगा।
  • आपको Fixed Deposit के ऊपर 110% की Credit Limit दी जाती है।

OneCard Credit Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए। 
  • आपकी उम्र 18 साल के ऊपर होने चाहिए ।
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए। 
  • आप एक भारतीय निवासी जरूर होना चाहिए।

OneCard Credit Card कैसे बनाये?

STEP 01 : सबसे पहले आपको OneCard Credit Card एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

STEP 02 : इसके बाद आप मांगी गई जानकारी को अपने अनुसार भर दे।

STEP 03 : One Card Credit Card आपके द्वारा किये गए Fixed Deposit के आधार पर मिलता है जिसके लिए किसी भी प्रकार इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

STEP 04 : न्यूनतम FD की राशि 2000 रूपए है लेकिन 50000 की FD करने पर आपको Metal का Credit Card मिलता है। 

STEP 05 आवेदन करने के 1 दिन बाद आपका कार्ड चालू हो जाता है और 7 दिन में Credit Card आपको आपके घर भेज दिया जाता है। 

STEP 06 : एप्लीकेशन के माध्यम से ही आप अपने क्रेडिट कार्ड को चालू कर सकते है बस आपको Credit Card के बॉक्स के ऊपर दिए QR कोड को स्कैन करना होता है।

STEP 07 : कार्ड को आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से मैनेज कर सकते है। 

One Card Credit Card - Apply Now

निष्कर्ष 

तो जैसा की आप देख सकते है यह एक बेहतरीन Credit Card है जिसके लिए आपको कोई इनकम प्रूफ या कोई सिविल स्कोर की आवश्यकता भी नहीं होती है। आप अगर चाहे तो OneCard Credit Card के लिए आवेदन कर इस कार्ड को अपने घर माँगा सकते है वो भी मात्र 2000 रूपए की न्यूनतम FD करा कर। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो आप निचे कमेंट कर सकते है या ईमेल के माध्यम से हमसे कॉन्टेक्ट कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.