नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट में। अगर आप पैसे की बचत करना चाहते हैं और उसे पोस्ट ऑफिस में जमा करना चाहते हैं तो आपका यहां स्वागत है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Post Office Saving Schemes से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण बातें बताएंगे। इनमें पोस्ट ऑफिस जो भी बैंकिंग व्यवस्था उपलब्ध कराता है उनके बारे में हम विस्तार से जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
Post Office Saving Schemes
सबसे पहले यह जान लीजिए कि पोस्ट ऑफिस पैसे रखने के लिए सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है क्योंकि यह भारत सरकार के अंतर्गत आता है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में कुल नौ प्रकार के Post Office Saving Schemes उपलब्ध है जिनके नाम नीचे निम्नलिखित है -
- Post Office Savings Account (SB)
- National Savings Recurring Deposit Account (RD)
- National Savings Time Deposit Account (TD)
- National Savings Monthly Income Account (MIS)
- Senior Citizens Savings Scheme Account (SCSS)
- Public Provident Fund Account (PPF)
- Sukanya Samriddhi Account (SSA)
- National Savings Certificates (VIIIth Issue) (NSC)
- Kisan Vikas Patra (KVP)
तो ये थे कुल नौ प्रकार के Post Office Saving Schemes की जानकारी। प्रत्येक Saving Schemes में अलग अलग प्रकार की ब्याजदर उपलब्ध होती है। निचे आपको प्रत्येक Saving Schemes के बारे में संछेप में बतया गया है।
डाकघर बचत खाता (Post Office Savings Account)
डाकघर बचत खाता ठीक इस तरह से काम करता है जैसे बैंक में बचत खाता होता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस में किसी भी प्रकार के सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास डाक घर बचत खाता होना अनिवार्य है और आप ऐसे निशुल्क खुलवा सकते है। डाकघर बचत खाते पर आपको 4% वार्षिक ब्याजदर दिया जाता है।
5-वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
इस प्रकार के खाते में आप प्रत्येक महीने में कोई एक राशि 5 वर्ष के लिए जमा कर सकते है। 5 वर्ष के पश्चात आपको 5.8% तिमाही के आधार पर आपको ब्याज दिया जाता है। पैसे बचत करने के लिए यह एक बेहतरीन जरिया है जिसमे आप प्रत्येक महीने एक छोटी सी रकम जमा कर के 5 वर्ष बाद एक बढ़िया पैसे प्राप्त कर सकते है।
डाकघर सावधि जमा खाता (PO Time Deposit Account)
सावधि जमा खाता (Post Office Time Deposit Account) वैसे अकाउंट होते है जिनमे आप एक निश्चित राशि १ वर्ष से 5 वर्ष के लिए जमा कर सकते है। जिसपे आपको तिमाही 5.5% से 6.7% तक ब्याज मिल सकता है। इसमें पैसे जमा करने की अधिकतम कोई सिमा नहीं है।
डाकघर मासिक आय योजना खाता (MIS Account)
पोस्ट ऑफिस MIS अकाउंट खुलवाकर आप करीब 5000 रूपए प्रति महीने की कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको एक सयुंक्त खाते में 9 लाख रूपए 5 वर्ष के लिए जमा करने होंगे। अगर आपके सेविंग्स अकाउंट में पैसे रखे है तो आप उसे मासिक आय योजना खाते में जमा कर प्रति महीने कमाई कर सकते है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS Account)
जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है यह बचत खाता कोई भी वरिष्ठ नागरिक जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खुलवा सकता है। इस खाते में अधिकतम 1500000 रुपए जमा कराई जा सकती है जिसके पश्चात आपको 7.4% का ब्याज मैं आपको वर्ष में 3 बार दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह एक बेहतरीन स्कीम है।
15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF Account)
अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है तो निश्चित ही आपका सार्वजनिक भविष्य निधि खाता किसी ना किसी बैंक में जरूर होगा। लेकिन ऐसे व्यक्ति जो सरकारी कर्मचारी नहीं है वे अपना खाता पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते है। इस प्रकार के खाते में एक वित्तीय वर्ष में न्युनत्तम राशि रु. 500/- व अधिकत्तम राशि 1,50,000/- जमा कराई जा सकती है जिसमे आपको 7.1% का वार्षिक ब्याज दिया जाता है। इस प्रकार के खाते की अवधी 15 वर्ष की होती है।
सुकन्या समृद्धि खाता
पोस्ट ऑफिस में जितने भी योजनाएं हैं उन सब में सबसे अधिक ब्याज दर सुकन्या समृद्धि योजना वाले अकाउंट में ही दिया जाता है। इस प्रकार के खाते में 7.6% वार्षिक ब्याज दर किया जाता है।
इस प्रकार के खाते सिर्फ 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के लिए खोला जा सकता है जिसमें न्यूनतम ₹250 और 150000 लाख रुपए वार्षिक जमा कराई जा सकती है। इस प्रकार के खाते की अवधि 21 वर्ष तक होती है लेकिन अगर बालिका की शादी की उम्र हो जाती है या 18 वर्ष पूर्व होने के बाद भी खाते को बंद किया जा सकता है। अगर आपके घर में भी ऐसी लड़की है जिसकी उम्र 10 वर्ष से कम तो आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते हैं।
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC)
इस प्रकार के खाते में आप अपने पैसे को 5 वर्ष के लिए पोस्ट ऑफिस में जमा करा सकते हैं जिस पर आप को 6.8% का चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाएगा। उदाहरण के लिए अगर आप इसमें ₹1000 जमा कराते हैं तो 5 वर्ष बाद 1389.49 रुपए दिए जाएंगे। इस प्रकार के खाते में पैसा जमा कराने की कोई अधिकतम सीमा नहीं होती है और आप न्यूनतम ₹1000 से खाता खुलवा सकते हैं।
किसान विकास पत्र (KVP)
किसान विकास पत्र एक और अन्य महत्वपूर्ण खातों में से एक है। अगर आप एक निश्चित राशि किसान विकास पत्र के लिए जमा करते हैं जो आपके द्वारा दिए गए पैसे 10 वर्ष 4 माह में दोगुना हो जाता है। इस प्रकार के खाते में 16% चक्रवृद्धि वार्षिक ब्याज दर किया जाता है जिससे आपके पैसे 124 माह में दोगुना हो जाता है। इस प्रकार के खाते को कोई भी हो सकता है जिसमें न्यूनतम ₹1000 जमा कराई जा सकती है। अगर आप चाहते हैं आपके पैसे दो गुना हो जाए तो आप किसान विकास पत्र का खाता खुलवा सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों यह थे कुल 9 प्रकार के Post Office Saving Schemes की जानकारी। मैंने उनके बारे में संक्षेप में बतलाने का प्रयास किया है मुझे उम्मीद है कि आपको इन सभी प्रकार की एकाउंट्स के बारे में पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी। अगर आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस में अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से कोई भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। यहां आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित होते हैं। अगर आपका कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।