Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

एक डीमैट अकाउंट से दूसरे डीमैट अकाउंट में शेयर कैसे ट्रांसफर करे? (share transfer from one demat account to another demat account)

जब हम किसी स्टॉक ब्रोकर के साथ डीमैट अकाउंट खुलवाते है तो कई बार हमें उनके द्वारा दी गई सुविधाएं पसंद नहीं आती या उनके चार्जेज बोहोत ज्यादा होते है। अब ऐसे में आपको जरुरत होती है की आप किसी दूसरे स्टॉक ब्रोकर के साथ अपना डीमैट अकाउंट खोले और अपना सारा शेयर दूसरे डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दे। इस लेख में हम आपको बतयेंगे की आप किस तरह से अपने शेयर को एक डीमैट अकाउंट से दूसरे डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

शेयर को एक डीमैट अकाउंट से दूसरे डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर करने में चार प्रतिभागी होते है जो है –

  • वर्तमान ब्रोकर
  • निवेशक
  • नया स्टॉक ब्रोकर
  • डिपॉजिटरी, यानी NSDL और CDSL

ऑफलाइन शेयर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया (Offline Share Transfer)

आपका वर्तमान स्टॉक ब्रोकर शेयर ट्रांसफर करने के लिए आपसे कुछ शुल्क लेता है। यह शुल्क अलग – अलग स्टॉक ब्रोकर में भिन्न हो सकता है। चलिए अब समझते है शेयर को एक डीमैट अकाउंट से दूसरे डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर करने की क्या प्रक्रिया होती है –

STEP 01 : सबसे पहले आपको DIS (Delivery Instruction Slip) भरना है और ऐसे वर्तमान स्टॉक ब्रोकर को जमा करना है।

STEP 02 : आपका वर्तमान ब्रोकर इस DIS फॉर्म को depository के पास आगे भेजता है।

STEP 03 : अब depository आपके शेयर को आपके नए डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।

STEP 04 : शेयर ट्रांसफर होने के बाद आपके नए डीमैट अकाउंट में दिखने लगेंगे।

ऑनलाइन शेयर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया (Online Share Transfer)

आप घर बैठे आराम से अपने शेयर को एक डीमैट अकाउंट से दूसरे डीमैट ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है। चलिए ऑनलाइन शेयर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को समझते है। सबसे पहले आपको CSDL या NSDL के वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जा कर रजिस्टर कर सकते है। रजिस्टर करने के बाद आपको इसी वेबसाइट पर आकर वापिस Log in करना है। इसके बाद आपको शेयर ट्रांसफर करने के लिए सभी ऑप्शन दिख जायेगा।

शेयर को ट्रांसफर करने से इसके ओनरशिप में कोई बदलाव नहीं होता है। हमे उम्मीद है की आपको समझ आ गया होगा की शेयर को कैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.