UPI123 Pay कैसे इस्तेमाल करे ? (How to use UPI123 Pay)

Admin
0

अगर मान लीजिए आपके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध ना हो और आपको UPI का इस्तेमाल करना हो तो किस प्रकार से करेंगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको UPI 123 इस्तेमाल (How to use UPI123 Pay) करने का तरीका बताएंगे। 

अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है और साधारण कीपैड वाला मोबाइल फोन है तब भी आप UPI123 का इस्तेमाल कर अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं। बिना इंटरनेट के अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं यही नहीं आप पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के UPI कैसे इस्तेमाल करे ? – How to use UPI123 Pay

UPI 123 कैसे इस्तेमाल करे ? - How to use UPI123 Pay

UPI 123 इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का अनुसरण करें –

  • साबसे पहले आप *99# डायल करे। यह आप किसी भी स्मार्टफोन या साधारण कीपैड वाले फ़ोन में डायल कर सकते है।
  • टाइप करने के बाद डायल के बटन पर क्लिक करे।
  • आपके सामने 7 ऑप्शन्स खुल कर आएगा।
  • यहाँ 1 से सात तक के बीच कई प्रकार के ऑप्शन दिए गए है जैसे पैसे ट्रांसफर करना, बैलेंस चेक करना आदि।
  • जो भी ऑप्शन आप इस्तेमाल करना चाहते है उसका बटन नंबर दबाये और ओके का बटन दबाये।
  • उदहारण के लिए मान लीजिये आपको अपने बैंक का बैलेंस देखना है तो ओके बैलेंस का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये।
  • इसके बाद आप अपना UPI PIN डाल कर अपना बैलेंस देख सकते है।

तो दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको समझ आ गया होगा की UPI 123 का इस्तेमाल बिना इंटरनेट या छोटे कीपैड वाले फ़ोन में कैसे किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Don't use inappropriate words or Links.

एक टिप्पणी भेजें (0)