Upstox से पैसे कैसे कमाए ?

Admin
0

अगर आप शेयर मार्केट में Upstox के द्वारा पैसा निवेश करना चाहते है तो आप यह आर्टिकल जरूर ही अंत तक पढ़े। यहाँ आपको Upstox के बारे में और upstox में किस तरह निवेश कर सकते है इस बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी। Upstox की स्थापना साल 2009 में श्रीनी विश्वनाथ, रवि कुमार और कविता सुब्रमण्यम द्वारा स्थापित किया गया था।

Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहा Equity/ F&O/ Equity Intraday/ कमोडिटीज और करेंसी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग उपलब्ध है। Upstox ने टाइगर ग्लोबल, कलारी कैपिटल और रतन टाटा जैसे अन्य निवेशकों के साथ साझेदारी हासिल की है साथ में यह कंपनी NSE जैसे स्टॉक एक्सचेंजों के साथ पंजीकृत है।

 ApplicationUpstox
 Downloads10 Million+
 Play Store Rating 4.3/5
 App Store Rating 4.3/5
 Upstox App Download Link Download

Upstox क्या है ?

Upstox पैसा कमाने के लिए सबसे बेहतरीन जरिया है। Upstox एक Stock Broker कंपनी है जो कि NSE, BSE और MCX के लिए ट्रेडिंग कराता है। इसका आधिकारिक नाम RKSV Securites PVT. Limited है। इसमें आप Demat अकाउंट खुलवाकर equity, commodity और currency, digital gold में Invest या Trade कर सकते हैं यही नहीं आप Mutual Funds में भी पैसे निवेश कर सकते है।

Upstox इतना पॉपुलर इसलिए है क्योंकि इसमें Mr. Ratan Tata, Tigal Global आदि का इन्वेस्टमेंट है। Upstox का मुख्यालय मुंबई में स्थित है लेकिन Upstox के कार्यालय अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता में भी हैं। Upstox एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो की मुंबई के RKSV Securities Pvt Ltd कंपनी के पास है। इस कंपनी को श्री रवि कुमार और रघु कुमार, श्रीनी विश्वनाथ और कविता सुब्रमण्यम द्वारा 2009 में स्थापित किया गया था।

 Commission Charge₹0
 Upstox AMC₹0
 Brokerage₹20
 Account Opening Fee₹0
Open AccountClick Here

Documents Required for Opening Demat Account in Upstox

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Mobile Number
  • Signature : Scan Signature
  • Address Proof & ID Proof
  • Bank Account

Upstox me Demat account kaise banaye

निचे एक वीडियो का लिंक दिया गया है जिसे देखकर आप आसानी से अपना Upstox Demat Account खोल सकते है। वीडियो में डीमैट अकाउंट खोलने का पूरा तरीका बतलाया गया है। ध्यान रहे की आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए नहीं तो आपको सारा कार्य ऑनलाइन करने के बाद उसे प्रिंट करके Upstox के कार्यालय भेजना होगा। 
  

Upstox से पैसे कैसे कमाएं ? (Upstox se paise kaise kamaye)

Upstox से मुख्यतः 3 तरीकों से पैसे कमाया जा सकता हैं यह तीन तरीके ही बोहोत प्रचलित है -

  • Refer And Earn
  • Intraday Trading
  • Delivery Equity

Upstox Refer and Earn

अभी के समय में आप Upstox के Referral के द्वारा 700 रूपए तक कमा सकते हो। जैसे ही आपके रेफेरल लिंक से कोई भी वयक्ति Upstox Demat Account खुलवाता है तो आपको 400 रूपए और पहली ट्रेड करते समय 300 रूपए दिए जाते है।

Upstox Refer and Earn से पैसे कमाने के लिए आपके पास Upstox Demat Account होना जरुरी है। आप आसानी से e-KYC के माध्यम से 10 मिनट के अंदर-अंदर अपना अकाउंट खुलवा सकते है। अकाउंट खुलने के बाद आप My Account में जाए और फिर वहाँ आपको Referral Link का ऑप्शन दिख जायेगा। इस लिंक को आपको शेयर कर देना है जब भी कोई इस लिंक से Register और Trade करेगा आपको 700 रूपए मिल जायेंगे।

Upstox Intraday Trading 

Intraday Trading के जरिये भी आप प्रतिदिन अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन यह काफी रिस्क वाला कार्य है क्यों की आपको शेयर एक ही दिन में खरीद कर बेच देना होता है। अगर आपको ट्रेडिंग का ज्ञान है तो आप इससे भी अच्छा पैसा बना सकते है। इसमें सुबह 9.15 से दोपहर 3.15 तक आपको शेयर खरीद कर बेचना होता है।   

Upstox Delivery Equity

जैसे की आपको पता है Upstox के जरिये आप किसी भी कंपनी के शेयर्स खरीद और बेच सकते है। Upstox में आप शेयर को खरीद कर होल्ड कर सकते है जिससे आप डिविडेंड के साथ साथ एक अच्छा खासा Return भी कमा सकते है। ट्रेडिंग हो या इक्विटी डिलीवरी, इन सब कार्यो के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरुरी है। 

Upstox बेहतर क्यों है?

Upstox भारत में दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है और इसके उपभोग्ताओ की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। यह कंपनी और भी विश्वासपद इसलिए हो जाती है क्यों की रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल जैसे दिग्गजों ने Upstox में अपना पैसा निवेश किया है। इसके साथ ही Upstox में इनका चैट सपोर्ट बोहोत ही अच्छा है। 

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

 Upstox Charges Click Here
 Brokerage Calculator Click Here
 Open Account Click Here
 Official Website Click Here

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आपको Upstox से  जुड़े सारी बाते समझ आ गई होंगी। तो आज ही अपना अकाउंट Upstox के साथ खुलवाए और निवेश शुरू कीजिये। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निचे  कमेंट करे या हमसे ईमेल के माध्यम से संपर्क करे। 

यहां दी गई जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है। मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Lovelyanjali.in किसी भी नुक्सान के लिए उत्तरदाई नहीं है। अधिक जानकारी के लिए Disclaimer पढ़े।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Don't use inappropriate words or Links.

एक टिप्पणी भेजें (0)