आप में से बहुत से लोग भारतीय शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करते हैं लेकिन अगर आप अमेरिकी शेयर बाजार में भी निवेश करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। अपनी रोजाना की जिंदगी में हमलोग ना जाने कितने ही अमेरिकन कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हैं जैसे गूगल, फेसबुक, ऐमेज़ॉन, एप्पल, नेटफ्लिक्स आदि।
ऐसे में अगर आप चाहते हैं इन कंपनियों में निवेश करना तो उसके लिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बस लाने वाले हैं कि आप कैसे US Stocks में निवेश कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं -
US Stocks में निवेश करने के तीन बड़े कारण
दोस्तों US Stocks में भारतीय शेयर बाजार से लगभग ढाई गुना तेजी से वृद्धि हुआ है। भारत का निफ़्टी फिफ्टी पिछले 10 वर्षों में करीब 200% का बढ़ोतरी हुआ है वही अमेरिका की NASDAQ में 520% तक बढ़ोतरी हुआ है। तो इससे आप समझ सकते हैं कि US Stocksमें निवेश करने से आपको एक Higher Return मिल सकता है।
अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि लगातार डॉलर की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। डॉलर प्रतिदिन रुपए की तुलना में मजबूत होता जा रहा है। इसीलिए अगर आप US Stocks में निवेश करते हैं तो आपके पैसे की वृद्धि काफी तेजी से देखने को मिल सकती है।
US Stocks में निवेश करने का तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह है आप किसी भी कंपनी की है एक स्टॉक को पूर्ण रूप से ना खरीद कर उसकी कुछ हिस्सेदारी भी खरीद सकते हैं। जैसे भारतीय शेयर बाजार में अगर आपको किसी कंपनी का एक शेयर खरीदना है तो आपको उसका एक शेयर का पूर्ण कीमत देकर खरीदना होगा। लेकिन US Stocks में ऐसा नहीं है, US Stocks में आप किसी कंपनी की एक शेयर अगर नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपसे अपने पैसे के मुताबिक टुकड़ों में भी खरीद सकते हैं।
किसी भी बाजार में निवेश से बनाए पैसे पर भारत सरकार को टैक्स देना होता है। नियमों के अनुसार, अवधि के मुताबिक शार्ट या लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगाया जा सकता है। जबकि डिविडेंड पर टैक्स US गवर्नमेंट लगाती है। US Stocks हो या भारतीय स्टॉक्स या अन्य विदेशी बाजारों में निवेश से पहले इन्वेस्टमेंट से जुड़े विभिन्न तरह की फीस और चार्ज को समझना काफी जरूरी है। हमारी सलाह है की कभी भी शार्ट टर्म के लिए और ज्यादा समझ के बिना निवेश ना करें।
लंबे समय के निवेश अच्छा रिटर्न दिला सकता है। आप चाहे तो रिस्क से बचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है लेकिन निवेश से पहले अपनी रिसर्च जरूर करे।
USA के शेयर बाजार में निवेश कैसे करे ? us stock market me invest kaise kare
यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की 4.4 स्टार रेटिंग और एक मिलियन से भी ज्यादा इसके डाउनलोड उपलब्ध है। इससे आप समझ सकते हैं कि या कितनी बेहतरीन एप्लीकेशन है। इस ऐप को आप नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर कर सकते हैं।अकाउंट खोलने के लिए साधारण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि की जरूरत पड़ती है। इस ऐप की मदद से आप कुछ ही समय में अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
इस ऐप में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है। अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस बिल्कुल मुफ्त है यही नहीं जब भी आपको शेयर खरीदेते हैं या बेचते हैं तो आपको कोई कमीशन भी नहीं देना पड़ता है। एक भारतीय नागरिक एक वित्तीय वर्ष में भारत के बाहर कुल मिला कर $250000 (1.7 करोड़ रुपये) तक ही निवेश कर सकता है। यह सीमा लिबरलाइज़्ड रेमिटेंस सिस्टम के अनुसार है।
निष्कर्ष
किसी भी बाजार में निवेश करने से पहले आपको उसकी अच्छी जानकारी होनी आवश्यक है। US Stocks में निवेश करने के कुछ फायदे है कुछ नुक्सान भी है। एक व्यक्ति जिसे निवेश से होने वाले लाभ और हानि दोनों के बारे में पता हो उसे ही बाजार में पैसे निवेश करने चाहिए। अगर आप US Stocks में पैसे निवेश करना चाहते है तो आप INDmoney का इस्तेमाल कर सकते है।
यहां दी गई जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है। मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। WiseFinancer.in किसी भी नुक्सान के लिए उत्तरदाई नहीं है। अधिक जानकारी के लिए Disclaimer पढ़े।
COMMENTS