एक Blog बना कर आप घर बैठे प्रति महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। अगर आप अपनी Wordpress Blog Website बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह एक बेहतरीन निर्णय है। शुरुआती में आप Blogging को एक पाठ टाइम के तौर पर कर सकते हैं।
भारत अमेरिका सहित कई देशों में लोग ब्लॉगिंग से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। एक Blog Website बनाने के लिए जरूरी नहीं है कि आपको अंग्रेजी आती हो आप अपने क्षेत्रीय भाषा में भी ब्लॉक बना सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप किस प्रकार है Wordpress Blog Website बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Blog क्या है ?
How to Start Your First Wordpress Blog
- अपनी वेबसाइट के लिए सही Domain Name खरीदना
- सही Hosting का चयन करें
- Domain Name को Hosting से लिंक करना
- SSL Certificate Install करना
- Blog को डिजाइन करना
- Blogging स्टार्ट करना
Domain Name & Hosting
- डोमेन नेम बाय करते समय यह बात ध्यान में रखें कि आपके डोमेन नेम का एक्सटेंशन डॉट कॉम डॉट इन डॉट नेट ही हो
- Domain Name में कभी भी Dot [.] का इस्तेमाल ना करे।
- अगर आप भारत के लिए वेबसाइट बनाते है तो आप .in Extension नाम भी ले सकते है।
- Domain Name में ऐसे Words जरूर होने चाहिए जो वेबसाइट से सम्ब्नधित हो।
- आपको एक ऐसी होस्टिंग खरीदनी चाहिए जिसमे आपको SSL मुफ्त मिले।
- एक ऐसी Hosting ख़रीदे जिसमे Uptime आपको ज्यादा से ज्यादा मिले।
- आपका होस्टिंग या डोमेन प्रोवाइडर के साथ 24×7 ऑनलाइन चैट कर सके और ज्यादातर समय वे किसी भी तकनीकी समस्या को केवल 4-5 मिनट में हल कर लेते हैं।
- Hostinger को आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Link Domain Name & Hosting
जब आप डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद ले तो अब आपको डोमेन नेम और होस्टिंग को लिंक करना होगा। जब आप होस्टिंग खरीद लेते हैं तब आपको दो नेम सर्वर दिए जाते हैं। इस नेमसर्वर को डोमेन नेम सरवर में डालना होता है जिसके लिए आपको डोमेन नेम प्रोवाइडर के डैशबोर्ड में लॉगिन कर लेना है और आपके होस्टिंग के नेमसर्वर को डोमेन नेम में डाल देना है। जिसके बाद आपका डोमेन नेम होस्टिंग से लिंक हो जाएगा।
Install WordPress & Setup Website
इसके बाद आप ने होस्टिंग के सीपैनल या होस्टिंग पैनल में लॉगिन कर लीजिए। जहां से आप अपने वेबसाइट पर वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर सकते हैं। वर्डप्रेस इंस्टॉल होने के बाद आप अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड पर लॉगइन कीजिए। वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद आपको एक थीम चुन लेनी है शुरुआत के लिए आपको Ocean WP को चुन सकते हैं।
वर्डप्रेस इंस्टॉल होने के समय अपने आप एक डिफॉल्ट थीम इंस्टॉल कर लेता है लेकिन आपको इसे बदलने की जरूरत है। वर्डप्रेस ब्लॉगर के लिए हजारों फ्री और पेड थीम्स उपलब्ध कराता है। अगर आपको फ्री थीम पसंद नहीं आती है तो आप थीमफॉरेस्ट से थीम खरीद भी सकते हैं। लेकिन यदि आप अपने ब्लॉग के लिए एक मुफ्त में थीम इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप अपीयरेंस पर क्लिक करिए। जिसके बाद एडमिन बटन पर क्लिक करें यहां आपको हजारों मुक्ति मिल जाएगी। आप अपने पसंद का जरूरत के अनुसार कोई भी Theme इस्तेमाल कर सकते हैं।
Install Important Plugins
Wordpress Setup हो जाने के बाद कुछ बेहतरीन प्लगइन्स जैसे Yoast SEO, JetPack, Contact Form 7, Akismet, Classic Editor, WP Super Cache, Smush Image Compression आपको इनस्टॉल कर लेना है। प्लगइन इनस्टॉल करने के लिए अपने वर्डपेस के डैशबोर्ड में Plugin पर क्लिक करे और फिर Add New पर क्लिक करे।
निष्कर्ष (Conclusion)
अब आप आर्टिकल लिखना शुरू कर सकते है। कोशिश करे की आपका प्रत्येक आर्टिकल कम से कम 1000 शब्दों में जरूर हो। आपको कुछ महत्वपूर्ण पेज भी बनाने होंगे जैसे Privacy Policy, About us, Contact us और Disclaimer का पेज। कम से कम 20 - 25 आर्टिकल लिखने के आप Google Adsence के लिए भी आवेदन कर सकते है। किसी भी जानकारी के लिए आप हमें ईमेल भेज सकते है।