Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Mutual Funds क्या होता है ?

अपने कभी ना कभी Mutual Funds का नाम तो जरूर ही सुना होगा। लेकिन आपको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होगी। ऐसे में आप Mutual Funds में पैसा निवेश करने से भी डरते होंगे। इस आर्टिकल में मैं आपको Mutual funds क्या होता है साथ में ही इससे सम्बंधित सभी जानकारी आपको देंगे। तो चलिए शुरू करते है –

Mutual Funds क्या होता है ?

Mutual Funds क्या होता है ?

Mutual Funds को हिंदी में पारस्परिक निधि कहा जाता है। Mutual Funds एक ऐसी कंपनी होती है जो अलग अलग लोगो से पैसा पैसा लेकर शेयर बाजार, बांड्स, कमोडिटी बाजार जैसी जगहों में निवेश करता है। म्यूच्यूअल फंड्स Asset Management Company (AMC) द्वारा ऑपरेट की जाती है। यहाँ पर फण्ड मैनेजर होता है जो इन्हे मैनेज करता है।

अगर आप अपना पैसा Fixed Deposit, Recurring Deposit या कही और निवेश करते है तो आपको 4% से लेकर करीब 7% तक का रिटर्न देखने को मिलता है लेकिन वही अगर आप अपना पैसा Mutual Funds में निवेश करते है तो आपको तीन सालो में 20% से 25% तक का रिटर्न मिल सकता है। 

इन Mutual Funds की कंपनीओ में कई सारे वित्तीय मामलो के जानकार और एक्सपर्ट होते है। ये कई सारे लोगो का पैसा लेकर एक फण्ड का निर्माण करते है और उन्हें शेयर बाजार या बांड्स जैसी जगहों में निवेश करते है। इनका उद्देश्य अपने निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देना होता है। 

Mutual Funds में निवेश कैसे करे ?

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के दो तरीके होते है। पहली, आप चाहे तो एक मोटी रकम लम्बे समय के लिए निवेश करना होगा। दूसरी, आपको निवेश करने के लिए प्रत्येक महीने एक SIP करनी होगी। SIP आप 500 रूपए प्रति महीने से ही शुरू कर सकते है। 

Mutual Funds में निवेश करने के लिए आप किसी भी बैंक में जा कर डीमैट अकाउंट खुलवाकर SIP करवा सकते है या खुद से ही किसी किसी स्टॉक ब्रोकर के पास डीमैट अकाउंट खुलवा कर Mutual Funds में निवेश करना शुरू कर सकते है। 

Mutual Funds में निवेश करने के फायदे 

वैसे तो म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने के कई फायदे है लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की यहाँ आपको लम्बे समय में एक अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है।

यहाँ आपको Fixed Deposit या Recurring Deposit से अधिक रिटर्न मिलता है। यहाँ आपको 15% – 20% तक रिटर्न आसानी से मिल सकता है। 

यहाँ आप न्यूनतम 500 या 1000 रूपए महीने से भी निवेश करना शुरू कर सकते है। यह राशि अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करेंगे जैसे 3 साल या 6 साल तभी आपको निवेश का फायदा होगा। 

Mutual Funds में निवेश या बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से अच्छे से जांच पड़ताल कर ले या निवेश करने से पहले किसी जानकार की सलाह अवश्य ले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.